लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक और राजनीतिक दल दस्तक देता नजर आ रहा है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा है कि वह 15 मार्च को राजनीतिक दल का ऐलान करेंगे। हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि इस बारे में वह किस जगह ऐलान करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भीम आर्मी अहम भूमिका निभाएगी।
बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रविवार शाम को लखनऊ में थे वह यहां अपने संगठन को मजबूत करने आये है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘मैं यहां अपने संगठन को मजबूत करने और उनकी परेशानियों को दूर करने आया हूं। इसके साथ ही यूपी में CAA, NPR और NRC के आंदोलन को कैसे करना है इसे लेकर रणनीति बनाने आया हूं।’ उनसे जब पूछा गया कि क्या आपको सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर निकलने से रोका गया है तो इस पर उन्होंने कहा आप लखनऊ पुलिस से इस बारे में जानकारी हासिल कर लें।
दिल्ली हिंसा पर चंद्रशेखर ने कहा कि यह प्रायोजित है और बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में तीन दिन तक हिंसा जारी रही और गृह मंत्री वहां थे। उनके पास इतनी ताकत है कि वह एक घंटे में इसे रोक सकते है लेकिन हिंसा को रोका नहीं गया। मुझे दुख है दिल्ली में जो हुआ उससे पूरे देश का अमन और भाईचारा टूटा, हम प्रयास करेंगे सभी लोगो से अपील करेंगे कि अमन और शांति बना कर रखें।’