लखनऊ: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए लगभग 20 मुसलमानों ने आज बाराबंकी जिले की देवाशरीफ दरगाह जाकर दुआ मांगी।
श्री राम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच के लगभग 20 पदाधिकारी देवाशरीफ गये। मंच के अध्यक्ष मोहम्मद आजम खां ने कहा कि हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दुआ मांगी है। हमने दरगाह पर चादर चढ़ाई है।
उन्होंने कहा कि अगर रामजन्मभूमि पर मंदिर बनता है तो हम 1000 गरीबों के लिए भंडारा करेंगे और सोने चांदी से कढ़ी चादरें भी चढाएंगे। अगले सप्ताह गुरू पूर्णिमा से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है जब साधु संत सीतापुर के नारदानंद आश्रम में एकत्र होकर रणनीति तय करेंगे।
आश्रम के स्वामी विद्या चैतन्य महाराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के विभिन्न अखाड़ों के साधु संत एकत्र होंगे और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2019 से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।