बाराबंकी: मंगलवार को इंडिया टीवी पर कोरोना वायरस को लेकर जिला स्तर पर चल रही तैयारियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 'जिला सम्मेलन' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में इंडिया टीवी ने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की और जमीनी हकीकत जानी। कार्यक्रम में बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह ने भी हिस्सा लिया।
बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि अब तक 25,000 से अधिक लोग बाराबंकी में प्रवेश कर चुके हैं। लॉकडाउन 3 के बाद से प्रवासी मजदूर सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आए हैं। बाराबंकी पूर्वांचल का प्रवेश द्वार है, इसलिए इन सभी लोगों को उनके गंतव्य तक भेजना एक चुनौती थी।
डीएम आदर्श सिंह का मानना है कि लॉकडाउन में छूट के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ौतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जाहिर है कि लॉकडाउन में ढ़ील की वजह से कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि हो सकती है।