नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में कोरोना वायरस के एक दिन में कोरोना संक्रमण के 95 कोरोना मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। लॉकडाउन 3.0 में बाराबंकी ग्रीन जोन में रखा गया था। अब यहां कोरोना के 125 से ज्यादा मरीज हो गए हैं। बाराबंकी प्रशासन का कहना है कि एक दिन में जो 95 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं उनमें 50 प्रवासी मजदूर हैं।जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त सूचना के अनुसार 15 और 16 मई को भेजे गए 245 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 95 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बताया कि इनमें से 46 लोग पूर्व में संक्रमित पाए गए छह लोगों के संपर्क में आए थे और सभी पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि शेष 49 लोग अन्य प्रांतों एवं जिलों से आये हैं। सभी को हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 122 लोगों का उपचार चल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपडेट के मुताबिक, 21 मई (गुरुवार) सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में बीते बुधवार को कुल 294 नए मामले सामने आने के बाद अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5175 हो गई है। लखनऊ में एक संक्रमित के साथ प्रदेश में तीन अन्य की मौत भी हो गई हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 127 हो गया है जबकि 3066 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।