लखनऊ: सीबीआई की विशेष अदालत ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के सीआरपीसी की धारा—313 के तहत बयान दर्ज कराने की तारीख 24 जुलाई तय की है। आडवाणी के बयान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दर्ज होंगे। वहीं भाजपा के ही एक और सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान 23 जुलाई को दर्ज किया जाएगा। विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के बयान दर्ज करने की तारीख 23 जुलाई तय की है। वहीं 22 जुलाई को इसी मामले में सतीश प्रधान का बयान दर्ज किया जाएगा।
विशेष अदालत ने सोमवार को आरोपी सुधीर कक्कड का बयान दर्ज किया । वह व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हुए। हालांकि उन्होंने पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की इच्छा जतायी थी।
(इनपुट-पीटीआई)