मेरठ: योगगुरु बाबा रामदेव ने जनता से फर्जी बाबाओं से आगाह करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की वजह से समाज को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी बाबाओं की वजह से धर्म एवं संस्कृति के प्रति विश्वास का हनन हुआ है। वहीं, बाबा रामदेव ने दावा किया कि योग में ऐसी ताकत है जिसके जरिए व्यक्ति 100 साल तक जवान और 400 साल की उम्र तक जीवित रह सकता है। बाबा ने कहा कि इंसान इस उम्र तक जिंदा रह सकता है, लेकिन खराब जीवनशैली के चलते यह बीमारी से ग्रस्त हो जाता है, जिससे इसका जल्दी अंत हो जाता है
मेरठ में यूरोलॉजी के सेमिनार में डॉक्टरों को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने मंच पर योग करके दिखाए। उन्होंने सेमिनार में बोलते हुए दावा किया कि डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, गंजापन और इसी तरह की अन्य अनुवांशिक बीमारियों को योग की मदद से जड़ से खत्म किया जा सकता है। बाबा ने कहा कि वह PGI के साथ मिलकर 9 दिन में किडनी फंक्शन को ठीक कर चुके हैं। दावा किया कि योग से सांस एवं मन पर नियंत्रण से सौ वर्ष की उम्र पाई जा सकती है।
40 लीटर दूध वाली देसी गाय तैयार करेंगे
इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा कि ज्यादा दूध देने की क्षमता पैदा करने के लिए देशी गायों पर अनुसंधान चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा दूध के लिए विदेशी नस्ल की गाय नहीं, बल्कि देसी गायों में 40 लीटर की क्षमता पैदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अनुसंधान चल रहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि 25 लीटर की क्षमता वाली गाय हमारे संस्थान की शोभा बढ़ा रही है।