Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: इस शहर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, दो की मौत, एक घायल, इलाके में फैली दहशत

उत्तर प्रदेश: इस शहर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, दो की मौत, एक घायल, इलाके में फैली दहशत

सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों मृतक और घायल की छवि अच्छी नहीं है और वारदात को अंजाम देने वाले लोग भी उनके बेहद करीबी हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 12, 2020 17:47 IST
azamgarh crime news two stabbed one injured । उत्तर प्रदेश: इस शहर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, दो की मौत
Image Source : INDIA TV Azamgarh Crime News: शहर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, दो की मौत, एक घायल, इलाके में फैली दहशत

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सामने आया है पूर्वी यूपी के आजमगढ़ से जहां, सोमवार को सरेआम चाकूबाजी की घटना देखने को मिली, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। दरअसल आजमगढ़ जिले के निजामाबाद क्षेत्र में सोमवार को आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी की वारदात में दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

पढ़ें- नंगे-भूखे घर से हैं शिवराज, देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं कमलनाथ'

पढ़ें- मुंह में राम बगल में छुरी, चीन के सुरक्षाकर्मियों ने बॉर्डर पर नेपाली टीम के साथ किया 'गंदा काम'

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना में असमर (23), काजिम (25) और 22 वर्षीय मुशीर नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने काजिम और असमर को मृत घोषित कर दिया। मुशीर का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

पढ़ें- चीनी दूतावास के सामने लगे ताइवान के होर्डिंग तो खिसियाया ड्रैगन, बोला- भारत को....

उन्होंने बताया कि पुलिस को पहले ऐसी सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों को गोली मार दी गयी है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि गोली चलने की घटना नहीं बल्कि चाकू बाजी हुई है।

पढ़ें- दिल्ली से देश के विभिन्न रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल trains, यहां है पूरी जानकारी

 सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों मृतक और घायल की छवि अच्छी नहीं है और वारदात को अंजाम देने वाले लोग भी उनके बेहद करीबी हैं। उन्होंने बताया कि घटना में पिछले महीने तक रेलवे टिकट का अवैध धंधा करने वाले आरिफ उर्फ मुन्ना के बेटे का नाम प्रकाश में आ रहा है। फिलहाल पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। (Input- भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement