Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. आजम खान फिर फंसे नई मुसीबत में, लीज पर दी गई जमीन से गायब हुए सैकड़ों खैर के पेड़

आजम खान फिर फंसे नई मुसीबत में, लीज पर दी गई जमीन से गायब हुए सैकड़ों खैर के पेड़

जब तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी जौहर यूनिवर्सिटी में कोई ताक झांक नहीं सकता था। अब सरकार झांक रही है तो पता चल रहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था। प्रशासन के साथ-साथ आजम खान को कोर्ट से भी झटका लगा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 24, 2019 11:16 IST
आजम खान फिर फंसे नई मुसीबत में, लीज पर दी गई जमीन से गायब हुए सैकड़ों खैर के पेड़- India TV Hindi
आजम खान फिर फंसे नई मुसीबत में, लीज पर दी गई जमीन से गायब हुए सैकड़ों खैर के पेड़

नई दिल्ली: जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब वो एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। जौहर यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई जमीन से खैर के पेड़ गायब होने के मामले में आजम खान फंसते नजर आ रहे हैं। लीज पर ली गई जमीन से पेड़ गायब होने के मामले में अब जांच होने वाली है।

Related Stories

उत्तर प्रदेश में अब आजम खान की पहचान नेता से भूमाफिया की हो गई है। शुक्रवार को अब एक और पहचान हो गई। पता चला है जमीन को तो किसानों से छिन ही लेते थे, यूनिवर्सिटी के पेड़ों को भी बेच रहे थे। नया आरोप ये है कि इन्होंने यूनिवर्सिटी बनाने के लिए 2173 पेड़ों को भी गायब कर दिया।

प्रशासन ने रामपुर में सैकड़ों एकड़ जमीन जौहर यूनिवर्सिटी को लीज पर ये कहकर दिया था कि एक भी खैर के पेड़ कटने नहीं चाहिए। ये सभी पेड़ खास हैं लेकिन अब जांच हो रही है तो पता चला दो हजार एक सौ तेहत्तर पेड़ में से एक भी पेड़ नहीं बचा। अब जांच होगी कि आजम खान ने पेड़ का क्या किया, बेच दिया या फिर यूनिवर्सिटी में छात्रों को बैठने के लिए बेंच बना दिया।

जब तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी जौहर यूनिवर्सिटी में कोई ताक झांक नहीं सकता था। अब सरकार झांक रही है तो पता चल रहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था। प्रशासन के साथ-साथ आजम खान को कोर्ट से भी झटका लगा है।

27 एफआईआर पर आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली। उन्होंने रामपुर में दर्ज हुई 27 एफआईआर को रद्द किये जाने की गुहार लगाई थी। आजम खान के वकील चाहते थे कि 27 एफआईआर को रद्द करके सभी मामलों को एक साथ सुना जाए लेकिन कोर्ट ने कहा कि जब क्राइम नंबर अलग-अलग, शिकायतें अलग-अलग तो सुनवाई एक साथ कैसे हो सकती है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement