Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. घोटाले के आरोप पर आजम खान ने कहा, कल्बे जव्वाद दुश्मनी निकाल रहे हैं

घोटाले के आरोप पर आजम खान ने कहा, कल्बे जव्वाद दुश्मनी निकाल रहे हैं

उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान ने खुद के ऊपर लगे घोटाले के आरोपों पर सफाई दी है। आजम खान पर इल्जाम है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की लगभग 500 करोड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जा किया।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 31, 2017 15:31 IST
Azam Khan | PTI File Photo- India TV Hindi
Azam Khan | PTI File Photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान ने खुद के ऊपर लगे घोटाले के आरोपों पर सफाई दी है। आजम खान पर इल्जाम है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की लगभग 500 करोड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जा किया। शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद ने भी आजम खान पर वक्फ की संपत्ति को कब्जाने का आरोप लगाया है। आजम खान का यह बयान इस मामले पर दिखाई गई इंडिया टीवी की खबर के बाद आया है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपनी सफाई में आजम खान ने कहा कि उनपर आरोप लगाकर कल्बे जव्वाद दुश्मनी निकाल रहे हैं। आजम खान ने कहा, ‘जौहर यूनिवर्सिटी मेरी नीजि संपत्ति नहीं है। इसकी कमाई से मेरा कुछ लेना-देना नहीं है। कल्बे जव्वाद दुश्मनी निकाल रहे हैं।’ इससे पहले आजम खान पर आरोप लगाया गया कि वक्फ बोर्डों के चेयरमैन की नियुक्ती नियम कायदों को ताक पर रखकर की गई। उन्होंने अपने मनमाफिक चेयरमैन बनवाए, फिर इन चेयरमैनों के जरिए वक्फ बोर्ड की बेशकीमती कीमती प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करवाई। आजम पर आरोप है कि इन प्रॉपर्टीज को उन्होंने अपने करीबियों के नाम करवाया। 

शिकायतों की जांच होगी: मोहसिन रजा

इंडिया टीवी के पास शिकायतों की डिटेल है जिनमें बताया गया है कि आजम खान ने कैसे कुर्सी का इस्तेमाल बेहिसाब संपत्ति जुटाने में किया। अब यूपी सरकार के नए वक्फ और हज मिनिस्टर मोहसिन रजा को कप्लेंट मिली हैं। मोहसिन रजा ने इन शिकायतों की जांच कराने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:

तहसील सदर यूसुफ गार्डन की 3.5 एकड़ प्रॉपर्टी का मामला
आजम खान के खिलाफ यूपी के हज मिनिस्टर को एक और शिकायत मिली है। ये शिकायत रामपुर में कांग्रेस के एक लोकल लीडर ने की है। इस शिकायत में कहा गया है कि आजम खान ने तहसील सदर यूसुफ गार्डन में वक्फ़बोर्ड की साढ़े तीन एकड़ की एक प्रॉपर्टी को गैर कानूनी तरीके से अपने करीबी सहयोगी शाहजेब खां और उनकी वाइफ के नाम करवा दिया। आरोप ये भी है कि आज़म खान ने इस प्रॉपर्टी में अपने बेटे को सीक्रेट पार्टनर बनवाकर उसे दोबारा बेच दिया और करोड़ों का मुनाफा कमाया। यह प्रॉपर्टी वक्त संख्या 26 ए के तहत आती है।

सड़क बनाने के लिए कब्रिस्तान को खुदवा दिया
आज़म खान पर धांधली का एक और इल्जाम है। इसकी शिकायत भी हज मिनिस्टर मोहसिन रजा को मिली है। यह मामला रामपुर में अली जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। शिकायत में आज़म खान और उनकी वाइफ तंजीम फातिमा का नाम है। इस शिकायत में कहा गया है कि रामपुर में अली जौहर यूनिवर्सिटी की सड़क बनाने के लिए भी कब्रिस्तान को खुदवा दिया। कब्रिस्तान की मिट्टी का इस्तेमाल अली जौहर यूनीवर्सिटी की सड़क को ऊंचा करने और यूनिवर्सिटी के पार्क के गड्ढे भरने में किया गया। शिकायत में कहा गया है कि आजम खां उस वक्त मिनिस्टर थे इसलिए पुलिस और प्रशासन के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भी कब्रिस्तान खुदवाने में आजम खान की मदद की। 

पावरफुल मंत्री थे इसलिए शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई: शिकायतकर्ता
आजम खान के खिलाफ शिकायत करने वाले रामपुर के कांग्रेस लीडर फैजल लाला ने कहा कि आज़म ने रामपुर में जमकर करप्शन किया है। उनके खिलाफ जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के वक्त भी आजम खान की कई बार शिकायतें की लेकिन आजम खान पावरफुल मंत्री थे इसलिए उनके खिलाफ शिकायतों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement