लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है। उन्हें अब ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। मंगलवार को अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी है।
अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया, 'आज आज़म खान की तबियत में अच्छा सुधार देखने को मिला है और उनकी कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। उन्हें ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वार्ड में भी उन्हें क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबियत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है।'
मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि 'फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया था।' इसके अलावा बताया गया कि अब्दुल्ला खान की भी स्तिथि स्थिर है। वह भी कोविड नेगेटिव हो गए हैं। उन्हें भी वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर निगरानी रख रहे हैं।'
बता दें कि सीतापुर जेल में बंद रामपुर सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने 9 मई को दोनों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत नाजुक होने की वजह से से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
हालांकि, बाद में उनकी सेहत में सुधार हो रहा था, लेकिन फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से एक बार फिर उनकी हालत गंभीर हो गई थी। फिलहाल, उनकी हालत में सुधार है और उन्हें ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।