नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को जमानत पर रिहा कर दिया गया। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया गया था। अब्दुल्लाह को आज मोहम्मद अली गौहर विश्वविद्यालय से हिरासत में लिया गया था। अब्दुल्लाह को जौहर यूनिवर्सिटी की जांच में हस्तक्षेप को देखते हुए उन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के चलते हिरासत में लिया गया था।
कल यूपी पुलिस ने अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज की थी। अब्दुल्लाह आजम खान पर फर्जी दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाया गया है। रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्लाह के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है।