Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. BJP से जुड़े दुकानदारों के बहिष्कार वाले SP विधायक के बयान पर आजम खान ने दी ये प्रतिक्रिया

BJP से जुड़े दुकानदारों के बहिष्कार वाले SP विधायक के बयान पर आजम खान ने दी ये प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने अपनी पार्टी के विधायक के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें विधायक ने भारतीय जनता पार्टी से जुड़े दुकानदारों का बहिष्कार करने की अपील की थी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 22, 2019 19:14 IST
Azam Khan's reaction on Nahid Hasan statement - India TV Hindi
Image Source : PTI Azam Khan's reaction on Nahid Hasan statement 

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने अपनी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें विधायक ने भारतीय जनता पार्टी से जुड़े दुकानदारों का बहिष्कार करने की अपील की थी। आजम खान ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी स्थिति पैदा हुई है, लेकिन इस स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन है? इसकी शुरुआत किसने की है?

आजम खान ने कहा ‘’भारत के विभाजन के समय महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, सरदार पटेल और नेहरू जी ने हमें (मुसलमानों को) इसी देश में रहने के लिए कहा था। आजम खान ने कहा कि उस समय भागते हुए मुसलमान रुक गए थे, बापू ने हमें कहा था कि यह देश उतना ही हमारा (मुसलमानों का) का है जितना औरों का है। लेकिन अब किस तरह का व्यव्हार किया जा रहा है? तुम्हारा स्थान कब्रिस्तान या पाकिस्तान?’’

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें विधायक लोगों से अपील कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े दुकानदारों का बहिष्कार किया जाए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement