Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. आजम खान को अपने बयान के लिए लोकसभा में एक नहीं दो बार मांगनी पड़ी माफी, जानिए ऐसा क्यों हुआ

आजम खान को अपने बयान के लिए लोकसभा में एक नहीं दो बार मांगनी पड़ी माफी, जानिए ऐसा क्यों हुआ

समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान को भाजपा सांसद रमा देवी पर दिए गए अपने आपत्तिजनक बयान पर लोकसभा में एक नहीं बल्की दो बार माफी मांगनी पड़ी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 29, 2019 11:53 IST
Azam Khan apologize twice for his statement on BJP MP Rama Devi in Lok Sabha
Image Source : INDIA TV Azam Khan apologize twice for his statement on BJP MP Rama Devi in Lok Sabha

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान को भाजपा सांसद रमा देवी पर दिए गए अपने आपत्तिजनक बयान पर लोकसभा में एक नहीं बल्की दो बार माफी मांगनी पड़ी है। आजम खान ने पहले जब माफी मांगी तो रमा देवी ने कहा कि उन्होंने इयर फोन नहीं लगाया हुआ था, इसपर संसदीय कार्यमंत्री ने दोबारा आजम खान से माफी की मांग रखी।

आजम खान ने लोकसभा में जब पहली बार माफी मांगी तो कहा ‘’जो बात आपके समक्ष मेरे संबंध में आई है, मेरी कोई ऐसी भावना चेयर के संबंध में नही थी न हो सकती है, मैं दो बार संसदीय कार्यमंत्री रहा हूं, चार बार मंत्री रहा हूं, 9 बार विधायक रहा हूं, राज्यसभा सदस्य रहा हूं, मेरे भाषण मेरे आचरण को पूरा सदन जानता है, इसके बावजूद भी अगर चेयर को ऐसा लगता की मुझसे कोई भावना में कोई गलती हुई है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।‘’

इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने रमा देवी से पूछा, तो अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उनके बगल में बैठा हूं और जो उनको कहना था उन्होंने कह दिया है, इसपर स्पीकर ने तुरंत कहा कि आजम खान साहब एक बार  फिर से बोल दें, बीच में संसदीय कार्यमंत्री ने कहा उन्हें ठीक ढंग से क्षमा मांगनी चाहिए। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खान का बचाव करने के लिए खड़े हुए, लेकिन स्पीकर ने फिर से आजम खान को दोबारा क्षमा मांगने के लिए कहा।

आजम खान जब दोबारा क्षमा मांगने के लिए खड़े हुए तो कहा ‘’मैने पहले भी कहा था हमारी बहन समान है, बात को एक बार कहें या एक हजार बार कहें बात वही रहेगी, मैने कहा था कि चेयर के लिए कोई भावना ऐसी हो जो एक सदस्य की गलत हो, वह संभव नहीं है मेरे लिए….. अगर फिर भी कोई एहसास है तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं।‘’  

आजम खान जब ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019’ पर सदन में हो रही चर्चा में भाग ले रहे थे तो पीठासीन सभापति रमा देवी ने उनसे आसन की ओर देखकर बोलने को कहा। इस पर खान ने कुछ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की जिस पर भाजपा के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया। पीठासीन सभापति रमा देवी भी कहते सुनी गयीं कि यह बोलना ठीक नहीं है और इसे रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement