अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य में और तेजी आई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्वीट के मुताबिक, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य को गति प्रदान करते हुए आज गर्भगृह के स्थान पर कूर्म शिला स्थापना का कार्य शास्त्रोक्त विधि से सम्पन्न हुआ। बता दें कि, अयोध्या में राम मंदिर के लिए नींव भराई का कार्य बरसात के पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि राम मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के गर्भगृह स्थल पर सोमवार को नवग्रह के पूजन के साथ ही 9 शिलाओं को स्थापित किया गया।