Babri demolition case: अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज बुधवार 30 सितंबर को CBI की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। करीब तीन दशक पुराने इस मामले में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती जैसे कई बड़े नेताओं सहित कुल 49 आरोपी थे। हालांकि, कुल आरिपोयों में से 17 का निधन हो चुका है जबकि बाकियों के नाम मुकदमे में थे। अब कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। जज एस के यादव ने कहा कि घटना पूर्वनियोजित नहीं थी।