गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद और भू माफिया घोषित किए गए बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाहुबली की 4 सौ करोड़ से ज्यादा की दर्जनों अवैध और बेनामी सम्पत्तियों के खिलाफ कुर्की और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस और प्रशासन ने अब अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बाहुबली अतीक अहमद गैंग के सदस्य और उनके शार्प शूटर कहे जाने वाले प्रॉपर्टी डीलर अरशद और राशिद की अवैध बिल्डिंगों पर भी प्रशासन ने सरकारी बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है।
दरअसल प्रापर्टी डीलर अरशद और राशिद पर आरोप है कि उन्होंने स्टेट लैंड की तकरीबन दस विस्वा भूमि पर अवैध कब्जा कर बेली कछार में अवैध इमारतें खड़ी कर ली हैं। अरशद और राशिद के साथ ही इनके भाई मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद जाहिद ने भी स्टेट लैंड को कब्जा कर आलीशान कोठियां बना रखी हैं। एसडीएम सदर ने स्टेट लैंड को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का आदेश पारित किया है। जिस आदेश के अनुपालन में शनिवार को कई थानों की फोर्स और पीएसी के साथ सदर तहसीलदार अरविंद कुमार मिश्रा और पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय अवैध बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचे। लेकिन इन अवैध बिल्डिंगों में रह रहे किरायेदारों और अवैध निर्माण कराने वाले मकान मालिकों द्वारा पीडीए की ध्वस्तीकरण कार्रवाई का विरोध किया गया। जिसके बाद सपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ऋचा सिंह, इविवि के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष आदिल हमजा और सपा नेत्री मंजू पाठक ने भी मौके पर पहुंचकर पीडीए और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया और नारेबाजी कर धरने पर बैठ गईं।
इस दौरान धरने से हटाने को लेकर पुलिस, प्रशासन और पीडीए के अधिकारियों से ऋचा सिंह की तीखी नोंक झोंक हुई और जमकर हंगामा भी हुआ। हांलाकि इसके बाद भी ऋचा सिंह अपने समर्थकों और महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गईं और अधिकारियों जेसीबी वापस ले जाओ के नारेबाजी करने लगीं। मौके पर मौजूद सीओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला पुलिस बुलाकर ऋचा सिंह समेत सभी प्रदर्शकारियों को हिरासत में ले लिया।
जिसके बाद स्टेट लैंड पर हुए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु की गई। वहीं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु होने के बाद आस पास रहने वाले लोग भी अपनी घरों की छतों से बाहुबली के गुर्गों के अवैध साम्राज्य का पतन देख रहे थे। तहसीलदार सदर अरविंद कुमार मिश्रा के मुताबिक बेली कछार में ही अलग-अलग स्थानों पर अरशद और राशिद के साथ उनके भाइयों ने दस विस्वा स्टेट लैंड की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया है। जिसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त भी कराया जायेगा।