Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उन्नाव रेप पीड़िता की दुर्घटना पर बोले केजरीवाल, कहा ‘योजनाबद्ध’’ हादसा लग रहा है ‘सुनियोजित साजिश’

उन्नाव रेप पीड़िता की दुर्घटना पर बोले केजरीवाल, कहा ‘योजनाबद्ध’’ हादसा लग रहा है ‘सुनियोजित साजिश’

उन्नाव रेप पीड़िता की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है। अरविंद केजरीवाल ने दुर्घटना को ‘’योजनाबद्ध’’ हादसा बताया है और कहा है कि यह एक ‘’सुनियोजित साजिश’’ प्रतीत हो रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 29, 2019 13:58 IST
Arvind Kejriwal says Unnao rape victim's car accident appear to be a pre planned conspiracy- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Arvind Kejriwal says Unnao rape victim's car accident appear to be a pre planned conspiracy

दिल्ली। उन्नाव रेप पीड़िता की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है। अरविंद केजरीवाल ने दुर्घटना को ‘’योजनाबद्ध’’ हादसा बताया है और कहा है कि यह एक ‘’सुनियोजित साजिश’’ प्रतीत हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट संदेश के जरिए यह बयान दिया है।

केजरीवाल ने लिखा ‘’उन्नाव रेप पीड़िता और उनके परिवार को योजनाबद्ध तरीके से खत्म किए जाने का प्रयास सुनियोजित साजिश और कानून के साथ मजाक प्रतीत हो रहा है। कोई सभ्य समाज इस तरह की राज्य प्रायोजित बर्बरता की अनुमति कैसे दे सकता है?’’

अरविंद केजरीवाल से पहले बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस हादसे को षडयंत्र बताया है, मायावती ने ट्वीट किया ‘’ उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्क्र प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।‘’

इस बीच उन्नाव रेप पीड़िता की कार की दुर्घटना को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक हादसा बताया है, सोमवार को पुलिस ने बयान दिया है कि जिस ट्रक के साथ कार की टक्कर हुई है उसके मालिक, ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित का परिवार अगर मांग करता है तो इस मामले की सीबीआई जांच कराने को तैयार हैं। पुलिस ने बताया कि तेज बरसात की वजह से कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हुई है। ट्रक की नंबर प्लेट छिपे होने पर पुलिस ने सफाई दी की ट्रक मालिक ने ट्रक के लिए जिस फाइनेंस कंपनी से पैसा लिया था उस कंपनी को पैसों की किश्त नहीं दी थी और उसी वजह से ट्रक की पहचान छुपाने के लिए मालिक ने ट्रक की नंबर प्लेट छुपाई हुई थी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement