रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां संसद में अशोभनीय टिप्पणी को लेकर सभी दलों ने आजम खान पर निशाना साधा हुआ है तो वहीं अब रामपुर में आजम खान को झटका लगा है। दरअसल रामपुर में आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी की 7 हेक्टेयर जमीन का पट्टा निरस्त कर दिया गया है।
जिस 7 हेक्टेयर जमीन का पट्टा निरस्त किया गया है वो मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संयुक्त सचिव नसीर अहमद खां के नाम से लीज पर दी गयी थी। यह सार्वजनिक उपयोग की भूमि है। 6 जून 2019 को निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने यह मामला पकड़ा था। जमीन के इस पट्टे को एसडीएम सदर की कोर्ट ने निरस्त कर दिया।
यह जमीन साल 2013 में सिर्फ 60 रुपये के किराये पर 30 सालों के लिए लीज पर दी गई थी। इस जमीन को लेकर आरोप यह भी है कि इसके उपयोग को गलत तरीक से बदल दिया गया था। जिसे अब कोर्ट ने उसके मूल रूप में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।