Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गोरखपुर की मेयर का ऐलान, 'मीट की दुकानों में पशुओं के काटने पर लगेगी रोक'

गोरखपुर की मेयर का ऐलान, 'मीट की दुकानों में पशुओं के काटने पर लगेगी रोक'

लखनऊ: इलाहाबाद के 2 बूचड़खानों पर ताले के बाद गोरखपुर की मेयर का बड़ा बयान सामने आया है। मेयर सत्या पांडेय ने कहा है कि मीट की दुकानों में पशु काटने पर भी रोक लगाई

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 20, 2017 20:40 IST
goats- India TV Hindi
goats

लखनऊ: इलाहाबाद के 2 बूचड़खानों पर ताले के बाद गोरखपुर की मेयर का बड़ा बयान सामने आया है। मेयर सत्या पांडेय ने कहा है कि मीट की दुकानों में पशु काटने पर भी रोक लगाई जाएगी। मेयर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ पहले भी इसका विरोध करते आए हैं। अभी तक हमारे अधिकार में नहीं था इसलिए ऐसा नहीं कर पा रहे थे।

‘गोरखपुर में मीट की दुकानों में पशु काटने पर भी लगाएंगे रोक’

गोरखपुर की मेयर सत्या पांडेय ने हमारे चैनल इंडिया टीवी के संवाददाता से बातचीत में कहा, गोरखपुर में मीट की दुकानों में पशु काटने पर भी रोक लगाएंगे। ये योगी की मर्ज़ी है। वे पहले भी इसका विरोध करते आए हैं। अभी तक हमारे अधिकार में नही था, इसलिए ऐसा नही कर पा रहे थे।’

ये भी पढ़ें

इलाहाबाद में 2 बूचड़खाने सील

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के कुछ ही घंटों में इलाहाबाद के अटाला इलाके के दो बड़े बूचड़खाने भी बंद कर दिए गए हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए बूचड़खानों पर ताला लगा दिया। दो बड़े बूचड़खानों के अलावा करीब आधा दर्जन छोटे बूचड़खानों को भी बंद करा दिया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement