नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ के आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद की शनिवार (27 जून) को मौत हो गई है। हरिओम आनंद की मौत की खबर की पुष्टि अस्पताल के मैनेजर मनीष पंडित ने की। हालांकि, उन्होंने आत्महत्या से इनकार किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, हरिओम आनंद आज 1:30 बजे से आनंद हॉस्पिटल में भर्ती थे। जैसे ही उनकी मौत होने की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को पता चली तो हड़कंप मच गया। सल्फास खाने से हरिओम आनंद की मौत की भी चर्चा हो रही है। मामले में सबसे खास बात ये है कि हरिओम आनंद के सबसे खास ऋषिपाल गायब हैं। इस पूरे मामले के पीछे कर्ज में डूबना बताया जा रहा है। चर्चा है कि हरिओम पर करीब 400 करोड़ रुपए का कर्ज था। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।