अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश): अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में तनाव आज भी बरकरार है। AMU कैंपस के अंदर से फायरिंग की आवाज़ सुनी गई है। मीडिया पर भी छात्रों ने हमला किया है। एएमयू गेट के पास छात्र धरना दे रहे हैं। इनकी मांग है कि जो चाहते हैं कि AMU के अंदर जिन्ना की तस्वीर बरकरार रहे। आज इस छात्रों ने कुछ पत्रकारों को बुलाया लेकिन कैमरा देखकर भड़क गए। मीडियाकर्मियों का कैमरा छीनने की कोशिश भी की गई। इसी दौरान फायरिंग की भी आवाज़ सुनी गई। इस बीच अलीगढ़ में कल रात तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया गया है। इस बीच छात्रों के बीच से बाहर निकल कर आए मीडियाकर्मियों का कहना है कि उनका कैमरा छीनने की कोशिश की गई।
वहीं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने यहां जारी एक आदेश में कहा कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर दो मई को विश्वविद्यालय और उसके बाहर जो कुछ हुआ उससे ना सिर्फ जनता को काफी असुविधा हुई बल्कि साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति भी पैदा हो गयी। उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक एवं उपद्रवी तत्व झूठी अफवाहें और दुष्प्रचार फैलाने के लिये कई प्रकार के वीडियो, फोटो और संदेश इंटरनेट के जरिये आम जनता के बीच प्रसारित कर जिले की साम्प्रदायिक समरसता एवं शांति को भंग कर सकते हैं। लिहाजा जिले में सभी इंटरनेट सेवाओं पर आज अपराह्न दो बजे से कल रात 12 बजे तक के लिये रोक लगा दी गयी है। साथ ही जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है।
मालूम हो कि एएमयू के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर लगाने से नाराज हिन्दू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने दो मई को परिसर में घुसकर नारेबाजी की थी। उन पर मारपीट और भड़काऊ नारेबाजी करने के आरोप हैं। एएमयू छात्र संघ ने हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस मांग के समर्थन में परिसर के गेट पर एकत्र हुए एएमयू छात्रों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस द्वारा किये गये बलप्रयोग में एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी और छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एम हुसैन जैदी समेत छह लोग घायल हो गये थे।
इस घटना के बाद एएमयू के छात्रों ने कल से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया, जो आज भी जारी रहा। एएमयू के बाब-ए-सैयद गेट के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वहीं पर जुमे की नमाज अदा की। जमात में विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा एएमयू से ताल्लुक रखने वाले अन्य कई लोग भी शरीक हुए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने अगले दो दिनों तक परिसर में होने वाली सभी शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार जारी रखने का एलान किया है।
एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने आज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। बीते बुधवार को पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए छात्रों का इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर उनसे विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा अराजकता फैलाये जाने के घटनाक्रम की फौरन उच्च स्तरीय जांच कराने की गुजारिश की है।