वाराणसी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि यूपी में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि 11 मार्च 2017 से यूपी के अच्छे दिन आनेवाले हैं।
अमित शाह लाइव
- उत्तर प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी-अमित शाह
- हर जगह बीएसपी के नेताओं से लोग पूछ रहे हैं मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल क्यों किया-अमित शाह
- पूर्वांचल के हर युवा के मुंह पर ये सवाल है मुख्तार अंसारी को साथ लेकर चलनेवाले लोग किस तरह से अच्छा शासन दे सकते हैं-अमित शाह
- यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति लचर हो चुकी है-अमित शाह
- मुख्यमंत्री ने अपील की है कि गायत्री प्रजापति सरेंडर कर दें--अमित शाह
- क्या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है कि गायत्री प्रजापति को पकडे--अमित शाह
- पीड़िता थाने में जाती है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं होती--अमित शाह
- सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर एफआईआर दर्ज होती है--अमित शाह
- चुनाव प्रचार तक गायत्री प्रजापति खुलेआम घूमते नजर आते हैं, चुनाव के बाद वे अदृश्य हो जाते हैं--अमित शाह
- अखिलेश जी मुझसे पूछते हैं कि यूपी के अच्छे दिन कब आएंगे,आपने पांच साल शासन किया, यूपी के अच्छे दिन लाने की जिम्मेदारी से आप बच नहीं सकते--अमित शाह
- 11 मार्च 2017 को दोपहर 1 बजे बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, इसी दिन से यूपी के अच्छे दिन शुरू होंगे-अमित
- हमने हर साल एक लाख करोड़ रुपया भेजा, लेकिन पैसा कहां गया, अखिलेश जवाब दें-अमित शाह