Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अब मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस पर विवाद, योगी सरकार करेगी मामले की जांच

अब मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस पर विवाद, योगी सरकार करेगी मामले की जांच

पहले ही कई विवादों में घिरे माफिया डॉन और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी का विवादों से नाता टूटता नजर नहीं आ रहा है। इस बार विवाद की वजह वह एंबुलेंस है जिससे डॉन को जेल से पंजाब के मोहाली कोर्ट ले जाया गया था।  

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 01, 2021 18:51 IST
अब मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस पर विवाद, योगी सरकार करेगी मामले की जांच - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अब मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस पर विवाद, योगी सरकार करेगी मामले की जांच 

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी आखिर कैसे यूपी के बाराबंकी जिले के नम्बर वाली एम्बुलेंस में पंजाब के कोर्ट पहुंचा अब योगी सरकार इसकी जांच कराएगी। कल (31 मार्च) पंजाब के  कोर्ट में मुख्तार जिस एम्बुलेंस से आया था, उसका नम्बर UP41AT7171 था। जो बाराबंकी में डॉक्टर अलका राय, श्याम संस हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के नाम है। अब ये एम्बुलेंस पंजाब कैसी पहुंची, कैसे जेल से मुख्तार अंसारी इस एम्बुलेंस में आया, योगी सरकार इसकी जांच कराएगी। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी है।

पहले ही कई विवादों में घिरे माफिया डॉन और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी का विवादों से नाता टूटता नजर नहीं आ रहा है। इस बार विवाद की वजह वह एंबुलेंस है जिससे डॉन को जेल से पंजाब के मोहाली कोर्ट ले जाया गया था। इस एम्बुलेंस पर रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था। एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 41 एटी 7171 है और यह बाराबंकी जिले की है। गाड़ी की पंजीकरण की अवधि 2017 में ही खत्म हो गई थी। तब से इसे नवीनीकृत नहीं कराया गया है। इसके अलावा जिस अस्पताल में यह एम्बुलेंस पंजीकृत थी, उसका नाम भी संदिग्ध है।

नाम न बताते हुए बाराबंकी आरटीओ के एक अधिकारी ने कहा कि पंजीकरण के अलावा गाड़ी की फिटनेस भी 2017 में समाप्त हो गई थी। इस पूरे मामले में सबसे पेचीदा बात यह है कि पंजाब की रोपर जेल से मुख्तार अंसारी को ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश की एम्बूलेंस का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि पंजाब पुलिस ने बुधवार को 2019 के एक जबरन वसूली करने के मामले में अंसारी को अदालत में पेश किया था।

इस बीच भाजपा विधायक अलका राय ने सवाल उठाते हुए कहा, "मुख्तार अंसारी को यह तथाकथित एंबुलेंस किसने मुहैया कराई, जिससे वे कोर्ट तक गए? इसकी जांच होनी चाहिए। वह एंबुलेंस थी या माफिया डॉन की लग्जरी गाड़ी, इसकी भी जांच होनी चाहिए। किन परिस्थितियों में उप्र के रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी पंजाब पहुंची और कैसे इस कार में माफिया डॉन घूम रहा है? " गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी पर अलका राय के पति कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप है। उनकी 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

(इनपुट-IANS)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement