Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. #IndiaTVSamvaad-उत्तर प्रदेश: अपनों ने प्यार दिखाकर गैरों ने गद्दारी से, हमको तो अपनों ने लूटा सबने बारी-बारी से: अमर सिंह

#IndiaTVSamvaad-उत्तर प्रदेश: अपनों ने प्यार दिखाकर गैरों ने गद्दारी से, हमको तो अपनों ने लूटा सबने बारी-बारी से: अमर सिंह

अमर सिंह ने अखिलेश के साथ-साथ सपा के कद्दावर नेता और अखिलेश के करीबी आजम खान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आज़म ख़ान ने पार्टी के साथ मुसलमानों को जोड़ा कम, भगाया ज़्यादा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 13, 2018 14:07 IST
IndiaTVSamvaad
#IndiaTVSamvaad-उत्तर प्रदेश: अपनों ने प्यार दिखाकर गैरों ने गद्दारी से, हमको तो अपनों ने लूटा सबने बारी-बारी से: अमर सिंह

नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव 'संवाद उत्तर प्रदेश' में राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त तारीफ करते हुए कहा कि मोदी अपने आप में स्टार हैं, उन्हें किसी बॉलीवुड स्टार की ज़रुरत नहीं है। अमर सिंह ने अखिलेश के साथ-साथ सपा के कद्दावर नेता और अखिलेश के करीबी आजम खान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आज़म ख़ान ने पार्टी के साथ मुसलमानों को जोड़ा कम, भगाया ज़्यादा।

क्या कहा अमर सिंह ने

-समाजवादी पार्टी मुसलमानों का तुष्टिकरण करती है, यह एक नमाज़वादी पार्टी है
-मेरे सच बोलने को चाटुकारिता कहा गया
-संघ के लोगों की काम की मैं सराहना करता हूं
-फूलपुर और गोरखपुर में कम वोट पड़े हैं जिससे हार का डर है
-मोदी अपने आप में स्टार हैं, उन्हें किसी बॉलीवुड स्टार की ज़रुरत नही
-अमिताभ बच्चन के साथ अगर सद्भावना नही है तो दुर्भावना भी नहीं- अमर सिंह
-इन्वेस्टमेंट समिट में बदइंतज़ामी थी, उद्योगपतियों से खाने का कूपन मांगा गया
-पोंटी चड्डा ने सभी को चड्डी पहनाई थी. योगी सरकार ने आभकारी विभाग में चल रही है घांघली दूर की है
-जया बच्चन हेमा मालिनी की तरह जन नेता नहीं हैं
-जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को कोई पहचानता नहीं था तब मैंने उन्हें पहचाना-अमर सिंह
-नरेश अग्रवाल ने मोदी को तेली, मदारी जैसे शब्द कहे थे लेकिन मोदी जी का दिल विशाल है
-आज़म ख़ान को मैंने पार्टी (सपा) से निकलवाया था, बाद में उन्होंने मुझे पार्टी से निकलवाया
-सभी मुसलमान आतंकवादी नहीं होते लेकिन ज़्यादातर आतंकवादी मुसलमान होते हैं
-धोखा खाना कहना ग़लत है क्योंकि धोखा देने वाला भी कुछ देता ही है- अमर सिंह
- अपनों ने प्यार दिखाकर गैरों ने गद्दारी से, हमको तो अपनों ने लूटा सबने बारी-बारी से

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement