लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार पर आक्रामक रवैया अपनाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज कहा कि अभी तक प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर नहीं मिले है और स्वेटर की टेंडर प्रक्रिया पूरी होते होते कही गर्मियां न आ जायें।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक ट्टिवट कर कहा, ‘‘सरकार बार-बार स्वेटर के टेंडर रद्द कर रही है और स्कूल के बच्चे सरकार की तरफ़ से दिए जाने वाले स्वेटर का इंतजार। कहीं ऐसा न हो कि इधर बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तापते ही रह जाएं और उधर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते-होते मई-जून आ जाए।’’
अखिलेश के आरोपो का जवाब देते हुए उप्र बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा, ‘‘स्वेटर जल्द से जल्द बांट दिये जायेंगे, इस दिशा में सरकार काम कर रही है। आखिर अखिलेश यादव को क्यों चिंता हो रही है, मोजे और जूते बच्चों के पैरो में है। अगर उन्होंने (अखिलेश) ने बच्चों के बारे में पहले चिंता कर ली होती तो स्वेटर कब के बंट गये होते। हम स्वेटर के रंग और दाम आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है।’’
जायसवाल ने कहा, ‘‘ बच्चों को जब तक स्वेटर नही बंटेगे तब तक मैं भी स्वेटर नही पहनूंगी।’’