नई दिल्ली। आगामी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को इकट्ठा करने की कांग्रेस की कोशिशों को झटका लगा है, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक तरह से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के फेडरल फ्रंट का समर्थन किया है। अखिलेश यादव गुरुवार को के चंद्रशेखर राव से मिलने जा रहे हैं।
अखिलेश ने एक बयान में कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशें कई महीनों से जारी हैं, उन्होंने कहा कि इस दिशा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव जो प्रयास कर रहे हैं उसके लिए उनका अभिवादन है, अखिलेश ने कहा कि वे गुरुवार को हैदराबाद जा रहे हैं जहां वे के चंद्रशेखर राव से मुलाकात करेंगे।
अखिलेश यादव से जब अपना दल के आशीष पटेल की नाराजगी को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन कैसा होगा, कौन-कौन लोग उसमें शामिल होंगे, जनता को जो बातें पसंद होंगी वे सारी बातें समाजवादियों को करनी होंगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अपना दल और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन है