कन्नौज: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने शाहीन बाग में महिलाओं के धरने को लेकर योगी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हमारे हिंदू समाज में साधू-संतों को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती।’ दरअसल, योगी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में एक महीना से ज्यादा समय से दिनरात चल रहे महिलाओं के धरने पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा था कि ‘पुरुष रजाई ओढ़कर घर में सो रहे हैं और महिलाएं चौराहे पर धरना दे रही हैं।’
योगी से पहले यूपी के सीएम रहे अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भी आत्मसम्मान के लिए मैदान में कूदी थीं। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं भी संविधान के सम्मान के लिए आंदोलन कर रही हैं। अमित शाह पर हमला बोलते हुए अखिलेश कहा, ‘लोकतंत्र में किसी राजनेता की ऐसी भाषा नहीं होती, जैसी ये लोग बोल रहे हैं। हमारे हिंदू समाज में साधू-संतों और योगी का सम्मान होता है। उनकी ऐसी भाषा नहीं होती। मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती।’
अखिलेश ने कहा कि लोकसभा का बजट सत्र खत्म होने पर वह छिबरामऊ जाएंगे। बस हादसे में मरने वालों के स्वजनों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये देंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, हर जनसमस्या पर बहस करने को तैयार हूं।’ छिबरामऊ हादसे पर उन्होंने कहा कि यह कितनी शर्म की बात है कि मरने वालों की संख्या नहीं बताई गई। अखिलेश ने कहा कि समस्याग्रस्त किसान एकजुट होकर उनसे मिलें ताकि वह उनकी बातों को लोकसभा में उठा सकें। इसके बाद वह कारगिल शहीद राकेश की प्रतिमा का अनावरण करने फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद भी गए। (IANS)