Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सरकारी बंगले में तोड़फोड़ पर अखिलेश यादव से 10 लाख वसूलेगी योगी सरकार?

सरकारी बंगले में तोड़फोड़ पर अखिलेश यादव से 10 लाख वसूलेगी योगी सरकार?

बंगले में टॉयलट की सीट उखड़ी हुई मिली है। यही नहीं सेनेट्री का काफी सामान गायब था। साथ ही बिजली की फिटिंग और वायरिंग भी कई जगह उखड़ी मिली है। अब यूपी सरकार अखिलेश से इस रकम की भरपाई के लिए उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 02, 2018 11:22 IST
सरकारी बंगले में तोड़फोड़ पर अखिलेश यादव से 10 लाख वसूलेगी योगी सरकार?- India TV Hindi
सरकारी बंगले में तोड़फोड़ पर अखिलेश यादव से 10 लाख वसूलेगी योगी सरकार?

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बंगले में हुई तोड़फोड़ का मामला एक बार फिर गरमा सकता है। यूपी के पीडब्लूडी डिपार्टमेंट ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंप दी है जिसमें कहा गया है कि तोड़फोड़ से अखिलेश के बंगले में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 266 पन्ने की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अखिलेश के बंगले में छत, किचन, बाथरूम और लॉन में तोड़फोड़ हुई है। जांच में पाया गया कि बंगले में अखिलेश के जिम, साइकिल ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट को तोड़ा गया।

बंगले में टॉयलट की सीट उखड़ी हुई मिली है। यही नहीं सेनेट्री का काफी सामान गायब था। साथ ही बिजली की फिटिंग और वायरिंग भी कई जगह उखड़ी मिली है। अब यूपी सरकार अखिलेश से इस रकम की भरपाई के लिए उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि अखिलेश यादव को पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से लखनऊ में 4 विक्रमादित्य मार्ग का बंगला एलाट था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ये बंगला जून में खाली करना पड़ा था। इस बंगले में काफी तोड़फोड़ की तस्वीरें सामने आई थी जिसके बाद गवर्नर राम नाईक ने भी मुख्यमंत्री से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement