लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सभा में शनिवार को जमकर हंगामा हो गया। एक युवक ने इस सभा में जय श्रीराम के नारे लगाए। सपा कार्यकर्ताओं ने इस युवक की जमकर धुनाई कर दी। अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में ही बने मंच से युवक को पहले अपने करीब बुलाया फिर मंच से कहा कि मुझे लखनऊ से सूचना मिली है कि उत्तर प्रदेश में मेरी जान को खतरा है कहीं यह युवक मुझे जान से मारने तो नहीं आया था?
इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दरोगा को भी मंच से जमकर डांट लगाई और कहा तुम्हारे होते हुए यह कैसे सभा में घुस आया। पुलिस ने फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह युवक कन्नौज के ही गुगरापुर का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अखिलेश ने कहा कि दो दिन पहले उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने कहा कि हो सकता है, सपा के कार्यक्रम में घुसे युवक को भाजपा के किसी नेता ने भेजा हो। उन्हें धमकी मिलने के बाबत पूरी जानकारी वह लखनऊ में प्रेसवार्ता के दौरान देंगे। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ हो रही है कि वह वहां क्यों गया था। उस पर कार्रवाई की जाएगी।