Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ‘तेजाब’ बयान पर भड़के अमर सिंह ने आजम खान को राक्षस, अखिलेश को 'नमाजवादी पार्टी' अध्यक्ष कहा

‘तेजाब’ बयान पर भड़के अमर सिंह ने आजम खान को राक्षस, अखिलेश को 'नमाजवादी पार्टी' अध्यक्ष कहा

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर करारा हमला बोला है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 27, 2018 12:28 IST
Akhilesh Yadav is President of 'Namajwadi Party', Azam Khan a demon, says Amar Singh | PTI
Akhilesh Yadav is President of 'Namajwadi Party', Azam Khan a demon, says Amar Singh | PTI

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर करारा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अमर सिंह ने आजम खान को राक्षस तक कह दिया, वहीं अखिलेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने सपा प्रमुख को 'नमाजवादी पार्टी' का अध्यक्ष कहा। इस दौरान अमर सिंह ने अखिलेश के परिवार के लिए किए गए अपने कामों को भी गिनाया। 

अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में अमर सिंह ने कहा, 'समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विष्णु का मंदिर बनाना है। अखिलेश यादव, तुम्हें विष्णु का मंदिर बनाने का अधिकार है। तुम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नहीं हो, तुम नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हो। तुम्हारा बनाया हुआ, तुम्हारे पिता का बनाया हुआ राजनीतिक पुत्र मोहम्मद आजम खान ने बयान दिया है कि अमर सिंह जैसे लोगों को काटना चाहिए। उनकी जवान हो रही है कि बेटियों पर तेजाब फेंकना चाहिए। बेटियां तुम्हारी भी हैं, बेटियां तुम्हारे परिवार में अन्य लोगों की भी हैं। बहुएं हैं, पत्नियां हैं।'


इसके बाद अमर सिंह ने अखिलेश के परिवार के लिए किए गए तमाम काम गिनाए। इस वीडियो में अमर सिंह ने अखिलेश पर आगे बरसते हुए कहा, 'तुम्हारा पैदा किया हुआ तैमूर लंग अलाउद्दीन खिलजी, नादिर शाह, अहमद शाह अब्दाली, महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति का राक्षस आजम खान, हमारी बेटियों को तेजाब से नहलाने की बात करता है और हमें काटने की बात करता है।' आपको बता दें कि आजम खान ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'जिस दिन ये या फिर इन जैसे लोग दंगों में मारे जाएंगे और इनके परिवार के लोग काटे जाएंगे तो हिंदुस्तान में दंगे बंद हो जाएंगे। जिस दिन इनके बच्चे तेजाब में गलाए जाएंगे तो न मुजफ्फरनगर होगा न गुजरात होगा।'

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement