Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सरकार खाने और रोजगार का प्रबंध करे, कोराना को तो जनता हरा देगी: अखिलेश

सरकार खाने और रोजगार का प्रबंध करे, कोराना को तो जनता हरा देगी: अखिलेश

उन्होंने कहा कि सरकारी दावों के बावजूद झांसी, ललितपुर, मथुरा समेत कई सीमावर्ती क्षेत्रों से मजदूर अब भी फंसे हैं। प्रदेश में मजदूरों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। ललितपुर में तिपहिया गाड़ी पलटने से 10 मजदूर घायल हो गए।

Written by: IANS
Published : May 11, 2020 21:57 IST
Akhilesh
Image Source : PTI Akhilesh Yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि सरकार रोजगार और खाने का प्रबंध कर दे तो कोरोना को सरकार नहीं, जनता हरा देगी। सपा मुखिया ने सोमवार को अपने जारी बयान में कहा कि वर्ष, 2022 तक सबको घर देने का वादा करने वाले बेघर भटकते भूखे-प्यासे लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं दे पा रहे हैं। अगर सरकार लोगों को रोजगार और खाने का प्रबंध करे तो ये लोग कोरोना को हरा देंगे।

उन्होंने कहा कि सरकारी दावों के बावजूद झांसी, ललितपुर, मथुरा समेत कई सीमावर्ती क्षेत्रों से मजदूर अब भी फंसे हैं। प्रदेश में मजदूरों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। ललितपुर में तिपहिया गाड़ी पलटने से 10 मजदूर घायल हो गए। ये लाग महाराष्ट्र से जौनपुर और प्रतापगढ़ लौट रहे थे।

पिछले डेढ़ माह में दूसरे राज्यों से लौटने वाले सैकड़ों कामगारों एवं श्रमिकों की दुखद मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, "जो ट्रेनें भाजपा राज में चलने जा रही हैं, उनमें सब एसी कोच हैं। किराया भी राजधानी के बराबर है। इनमें जनरल या स्लीपर के डिब्बे नहीं होंगे। इन सुविधाओं का लाभ संपन्न वर्ग ही ले सकेगा। गरीब तो इनके नजदीक भी नहीं जा पाएगा।" अखिलेश ने कहा, "आत्मप्रशंसा में मग्न सरकार जिस तरह अतिकेंद्रित ढुलमुल फैसलों की वजह से व्यवस्था करने में असफल रही है, उसका खामियाजा जनता भुगत रही है।"

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail