Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. SP अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर वार, कहा- ''दूसरों की थाली पर अपना हक जमाने वाले हैं ये लोग”

SP अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर वार, कहा- ''दूसरों की थाली पर अपना हक जमाने वाले हैं ये लोग”

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी पर यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई 'अक्षय पात्र योजना' का श्रेय लेने का आरोप लगाया।

Written by: Bhasha
Published on: February 11, 2019 15:54 IST
समाजवादी पार्टी (सपा)...- India TV Hindi
Image Source : PTI समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी पर यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई 'अक्षय पात्र योजना' का श्रेय लेने का आरोप लगाया। अखिलेश ने ट्वीट किया, ''सपा के समय लखनऊ से शुरू हुई और उत्तर प्रदेश में अन्य जगह प्रस्तावित अक्षय पात्र योजना का श्रेय लेने के लिए बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं। अगर ये योजना उनकी अपनी है तो वे अपने प्रधान संसदीय क्षेत्र (वाराणसी) में इसका आयोजन क्यों नहीं कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''ये दूसरों की थाली पर अपना हक जमाने वाले लोग हैं।'' मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार) वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन के कार्यक्रम में वंचित वर्ग के बच्चों को भोजन परोसा, जिसमें से एक संस्था की ओर से परोसी गई 3 अरबवीं थाली थी। 

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘‘अब बदली परिस्थितियों में पोषकता के साथ, पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन बच्चों को मिले, ये सुनिश्चित किया जा रहा है। इस काम में अक्षय पात्र से जुड़े आप सभी लोग, खाना बनाने वालों से लेकर खाना पहुंचाने और परोसने वालों तक, काम में जुटे सभी व्यक्ति देश की मदद कर रहे हैं।’’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement