Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. वोट डालने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ था: PM नरेंद्र मोदी

वोट डालने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ था: PM नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सुबह वोट डालने के बाद अखिलेश यादव का चेहरा लटका हुआ था।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 19, 2017 14:29 IST
Narendra Modi | PTI Photo- India TV Hindi
Narendra Modi | PTI Photo

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सुबह वोट डालने के बाद अखिलेश यादव का चेहरा लटका हुआ था। मोदी ने कहा कि अखिलेश को हार का अहसास हो गया है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘अखिलेश की आवाज में दम नहीं था, बड़ी मुश्किल से बोले’

अखिलेश पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सुबह-सुबह इंसान फ्रेश होता है। उनकी उमर भी ऐसी है। लेकिन मैंने टीवी पर देखा चेहरा लटक गया था। आवाज में दम नहीं था। डरे हुए शब्द खोज रहे थे। जैसे बाजी हार चुके हैं। बड़ी मुश्किल से बोले। चुनाव के शुरू में कहते थे अकेले जीतेंगे। फिर कहे समझौता किया है तो जीतेंगे। आज कह रहे थे कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। क्या हुआ भाई। अभी तो तीसरा चरण भी बीता नहीं है और आपके हौसले पस्त हो गए हैं।’

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी PM मोदी ने किया हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ लोगों को लगा मौका आया है। सारे देश में तो पिट गए, लेकिन अपने पुरखों के नाम पर शायद उत्तर प्रदेश में बच जाएं। बड़ी आशाएं थीं, जिन्होंने कभी तेज धूप नहीं देखी थी, जिन्हें पता नहीं था रात को गांव कैसा होता है। जो सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए थे। ऐसे लोगों को लग रहा था कि मौका है सपा खत्म हो रही है शायद मौका बन जाए। पूरे प्रदेश में गए लेकिन लगा कि मेल नहीं बैठ रहा।’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘उन्होंने सोचा तू भी डूब रहा है, तू भी डूब रहा है। अरे चलो यार हाथ पकड़ लेते हैं, साथ बच जाएंगे।’

इन्हें भी पढ़ें:

‘14 साल से यूपी में विकास को वनवास मिला है’
प्रदेश के हालात पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘14 साल हो गए यूपी में भी विकास को वनवास मिल गया है। अब 14 साल बाद यूपी में विकास का वनवास खत्म होना चाहिए। पहले दो चरण के संकेत साफ बता रहे हैं कि बीजेपी भारी बहुमत से यूपी में विकास की गंगा बहाएगी। यह जनता है सब कुछ जानती है। जनता बड़ी आसानी से दूध का दूध और पानी का पानी कर लेती है। आपके इरादे नेक हैं या नहीं। नीयत साफ है अथवा नहीं। जनता भली भांति समझ लेती है।’ 

इन्हें भी पढ़ें:

गायत्री प्रजापति और कानून व्यवस्था पर भी बोले पीएम
पीएम ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा, 'गायत्री प्रजापति के मामले में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा ताकि उन पर एफआईआर दर्ज हो सके। यूपी में पुलिस सिस्टम इतना अप्रभावी क्यों है? क्यों शिकायत दर्ज नहीं होती? यह काम का क्या तरीका है। यूपी में थाना एसपी का कार्यालय पुलिसवालों की मजबूरी से बना है। पुलिसकर्मियों को डराया-धमकाया गया अखिलेश जी यूपी की जनता जानना चाहती है कि क्या एसपी-कांग्रेस गठबंधन गायत्री प्रजापति जितना पवित्र है।'

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement