लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को आज जमानत मिल गई। उन्हें प्रवासी मजूरों के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ बसों के प्रावधान को लेकर विवाद के बाद गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए जुटाई गईं 1000 बसों को वहां से नोएडा और गाजियाबाद ला रहे थे, उसी वक्त पुलिस ने उनसे इसके लिए अनुमति पत्र/पास मांगा और फिर स्थिति ये बनी की अजय कुमार लल्लू को को गिरफ्तार करना पड़ा।
यह सभी बसें राजस्थान की ओर से लाई जा रही थीं, जिन्हें पुलिस ने बॉर्डर पर रोका तो मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। यहां उनकी और पुलिस की नोकझोंक हुई। पुलिस ने उनसे बसों को नोएडा और गाजियाबाद ले जाने का परमिशन लेटर/पास मांगा, जो उन्होंने पुलिस को नहीं दिखाया।