Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गांवों में जांच, इलाज है तो गंगा और यमुना में किनके शव बह रहे हैं? योगी सरकार से अजय लल्लू ने पूछा

गांवों में जांच, इलाज है तो गंगा और यमुना में किनके शव बह रहे हैं? योगी सरकार से अजय लल्लू ने पूछा

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जो बिना इलाज, ऑक्सीजन और बिना जांच के संसार त्याग गए, उनके परिवार के लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अगर इलाज हो रहा है तो गंगा, यमुना में कौन बह रहे हैं?

Reported by: Lakshya Rana @LakshyaRana6
Published on: May 12, 2021 18:09 IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में योगी सरकार की भूमिका को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने योगी सरकार के गांवों, कस्बो में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, टीकाकरण मॉडल पर भी सवाल उठाए, जिसे लेकर सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने पलटकर कांग्रेस पर ही आरोप लगाए थे। अब उनके आरोप पर पलटवार करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा, "कांग्रेस द्वारा उठाये गए सवालों से सरकार के चेहरे की असलियत खुलकर सबके सामने आ गयी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों के बाद आज अनाथ मासूम बच्चे, माँ, बहने, जिनका सुहाग उजड़ा, जिनके भाई-बहन बिना इलाज, ऑक्सीजन और बिना जांच के संसार त्याग गए, वह सवाल पूछ रहे है कि यदि इलाज हुआ है तो माँ गंगा, यमुना की पवित्र जलधारा चिरनिद्रा में लीन किन बेटों को द्रवित होकर अपनी बाहों में आज लिये हैं।"

उन्होंने कहा, "देश की पवित्र माटी में कितने लोग काल कवलित होकर कब्रस्तानों में अंतिम निद्रा में जाने को मजबूर हुए है, टेस्टिंग के नाम पर सरकार ढोंग ढकोसला कर रही है, उसको कितने सबूत चाहिए कि गांवों, कस्बो में लोगों को बुखार है, जुखाम है और सुबह आता मौत का पैगाम है।" उन्होंने कहा कि चिक्तिसा शिक्षा मंत्री और सरकार को जमीनी सच्चाई का सामना कर लोगों की जान की रक्षा करने के लिये मेडिकल सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करानी चाहिये। भाजपा सरकार कांग्रेस के सवालों से बौखलाहट में आकर अनर्गल बयानबाजी करने के  स्थान पर अपने दायित्वों का निर्वहन करे अन्यथा संक्रमण के संकट के लिये उसका कलंकित इतिहास लिखा जाएगा।

अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर सीधे पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को कोरोना संकट की त्रासदी में झोंककर तबाह कर दिया है। पीआर के बल पर नाकाम भाजपा सरकार अपनी गलतियों पर पर्दा डालकर जनता को धोखा देने का पाप कर रही है। यही कारण है कि अब सत्ताधारी भाजपा के सांसद, केंद्रीय मंत्री, विधायक भी अपनी सरकार के झूठ, ढोंग, ढकोसला, हेराफेरी भरे फर्जी आंकड़ों की पोल खोल रहे है। उन्होंने कहा कि सच कड़वा होता है। सरकार को कांग्रेस के सवालों का जवाब और जनता को उचित इलाज के साथ गांवों कस्बो को संक्रमण रोकने की दिशा में ठोस कार्य करते हुए टेस्टिंग, ट्रेसिंग, टीकाकरण के लिये गम्भीर प्रयास करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि त्रासदी के इस गम्भीर संकट में फंसी जनता की जीवन रक्षा के स्थान पर वह (योगी सरकार) पीआर (पब्लिक रिलेशन) के बल पर अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिये सवालों का जवाब देने के बजाय कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर प्रदेशवासियों को भ्रमित करने का घोर पाप कर रही है। सरकार को श्मशान की चिताओं से उठती लपटे नहीं दिख रहीं, बिन इलाज के मौत के मुह में गए लोगों के परिजनों द्वारा अभाव में प्रवाहित किये गए गए शव मां गंगा, यमुना में नहीं दिखाई दे रहे हैं। सरकार निष्ठुरता, आत्ममुग्धता और अहंकार में डूबकर संकट की घड़ी में राजधर्म का पालन करने के बजाय ओछी राजनीति कर रही है। सरकार मानवता के साथ क्रूर मजाक पर आमादा है तो सवाल किया जाएगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement