Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अगस्ता मामला: CM योगी का बड़ा हमला, कहा- ‘मिसेज गांधी’ का नाम आना घोटाले में कांग्रेस की भागीदारी का सबूत

अगस्ता मामला: CM योगी का बड़ा हमला, कहा- ‘मिसेज गांधी’ का नाम आना घोटाले में कांग्रेस की भागीदारी का सबूत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 31, 2018 14:20 IST
AgustaWestland Case: Yogi Adityanath accuse Congress of scam after Christian Michel named 'Mrs Gandh- India TV Hindi
AgustaWestland Case: Yogi Adityanath accuse Congress of scam after Christian Michel named 'Mrs Gandhi' | Facebook

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने जीवन के हर क्षेत्र में घोटाले किए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। योगी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस बार-बार अपने कारनामों के जरिए इस देश के आम नागरिकों और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती रही है। 

योगी ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच केंद्र में अपनी सरकार के कार्यकाल में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं था जिसमें कांग्रेस ने घोटाला ना किया हो। यूपी के सीएम ने कहा कि जल, थल, नभ, अंतरिक्ष और पाताल समेत जीवन के हर क्षेत्र को कांग्रेस ने घोटालों से आच्छादित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद में हुए 3,700 करोड़ रुपये के ‘घोटाले‘ में करीब 360 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी मानी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘उसमें से 150 करोड़ रुपये कांग्रेस के नेताओं को मिले हैं। इस मामले में गिरफ्तार किए गए बिचैलिए क्रिश्चियन मिशेल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के सामने ‘मिसेज गांधी‘ नाम लिया जाना यह साबित करता है कि इसमें कांग्रेस की पूरी संलिप्तता है।’

योगी ने दावा किया ‘अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़े मामले में इस कम्पनी के अधिकारियों को इटली की अदालत ने पहले भी सजा दी है। अदालत ने यह भी कहा है कि इस मामले से जुड़े अन्य अभियुक्त इटली के बाहर के हैं, इसलिए वह उसमें कुछ नहीं कर सकती। आखिर कौन हैं वे लोग। श्रीमती गांधी का नाम आना अपने आप में साबित करता है कि इसमें कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता है।’ उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मिशेल की गिरफ्तारी से कांग्रेस सबसे ज्यादा घबरायी नजर आई और उसने उसके लिये सबसे पहले अपना वकील भेजा। कांग्रेस रक्षा सौदों के नाम पर किस तरह से बड़े-बड़े घोटालों को अंजाम देती रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी करती है। उन्होंने कहा, ‘इस वक्त चोर मचाये शोर वाली स्थिति है। अगस्ता मामले में कांग्रेस एक बार फिर बेनकाब हुई है। देश की आवश्यकताओं की समय से पूर्ति नहीं होने पर देश की सुरक्षा पर असर पड़ता है। कांग्रेस अगर रिश्वतखोरी ना करती तो देश की सुरक्षा के मोर्चे पर जो एक लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ा है, उससे बचा जा सकता था।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। योगी ने कहा, ‘दूध का दूध और पानी का पानी जनता के सामने आ रहा है। कांग्रेस को देश की जनता अवश्य सजा देगी।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement