Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 4 डिविजनल कमिश्नरों और 6 जिलाधिकारियों का तबादला

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 4 डिविजनल कमिश्नरों और 6 जिलाधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चार डिविजनल कमिश्नरों और छह जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 03, 2021 13:24 IST
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 4 डिविजनल कमिश्नरों और 6 जिलाधिकारियों का तबादला- India TV Hindi
Image Source : FILE यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 4 डिविजनल कमिश्नरों और 6 जिलाधिकारियों का तबादला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चार डिविजनल कमिश्नरों और छह जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है। मंगलवार आधी रात के आसपास की गई यह घोषणा महत्वपूर्ण है क्योंकि ये राज्य में पंचायत चुनाव की पूर्व संध्या पर किया गया फैसला है। सरकार ने रामपुर, बदायूं, चित्रकूट, बस्ती, देवरिया और कानपुर देहात के जिलाधिकारियों का तबादला किया है। प्रयागराज, बरेली, मेरठ और मुरादाबाद डिवीजनों के आयुक्तों का भी तबादला कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री के सचिव, सुरेंद्र सिंह को मेरठ डिविजन का आयुक्त नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव, शुब्रांत शुक्ला को चित्रकूट का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। राहत आयुक्त संजय गोयल को आयुक्त, प्रयागराज डिविजन के पद पर, जबकि रामपुर के जिलाधिकारी औंजनेय कुमार सिंह को मुरादाबाद डिविजन का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। प्रयागराज के कमिश्नर आर रमेश को बरेली का कमिश्नर बनाया गया है।

अतिरिक्त आवास आयुक्त दीपा रंजन को बदायूं की नई जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि वृंदावन-मथुरा के नगर निगम आयुक्त रवींद्र मंदार को रामपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। सौम्या अग्रवाल बस्ती की नई जिलाधिकारी हैं और आशुतोष निरंजन को देवरिया का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय एकीकरण प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, को कानपुर देहात का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement