Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. बुलंदशहर में क्यों हुआ बवाल? उत्तर प्रदेश के ADG आनंद कुमार की कही 10 मुख्य बातें

बुलंदशहर में क्यों हुआ बवाल? उत्तर प्रदेश के ADG आनंद कुमार की कही 10 मुख्य बातें

बुलंदशहर में पुलिस की तरफ से बचाव में चलाई गई गोलियों की वजह से सुमित नाम का युवक मारा गया और एक अन्य युवक घायल हुआ

Written by: India TV News Desk
Updated on: December 04, 2018 13:11 IST
ADG Anand Kumar on Bulandshahar Violence- India TV Hindi
ADG Anand Kumar on Bulandshahar Violence

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को अवैध बूचड़खाने के खिलाफ स्थानीय लोगों के प्रदर्शन और पथराव की वजह से सुबोध नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हुई जबकि पुलिस की तरफ से बचाव में चलाई गई गोलियों की वजह से सुमित नाम का युवक मारा गया और एक अन्य युवक घायल हुआ, प्रारंभिक जांच के बाद उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर ADG आनंद कुमार ने जो मुख्य बातें कहीं वह इस तरह से हैं।

  1. खेत में गोवंश मिलने की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश था और 3 गावों के लोगों ने प्रदर्शन किया
  2. गावं वालों ने 15 गाड़ियों को तोड़ा और आग लगाई
  3. घटना का वीडियो वायरल हुआ और गांव वालों ने भी फायरिंग की
  4. गांव वालों के हिंसक प्रदर्शन के जवाब में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, इस दौरान इंस्पेक्टर सुबोध को हेड इंजुरी हुई
  5. डॉक्टर ने बताया की किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट की वजह से हेड इंजुरी हुई है
  6. इंस्पेक्टर सुबोध की मौत पर पूरी जानकारी पोस्ट मॉर्टम के बाद सामने आएगी
  7. इंस्पेक्टर सुबोध की मृत्यू इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है
  8. हालात को काबू में करने के लिए RAF की 5 और PAC की 6 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं
  9. मामले की पूरी जांच के लिए SIT का गठन किया गया है, माहौल नहीं बिगड़ने देंगे
  10. जांच में तेजी के लिए ADI इंटेलिजेंस को बुलंदशहर भेज दिया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement