Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. हाथरस केस: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राज्य के ACS (होम) और DGP, जमीन पर बैठकर सुनी पीड़ा

हाथरस केस: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राज्य के ACS (होम) और DGP, जमीन पर बैठकर सुनी पीड़ा

अवनीश अवस्थी और एचसी अवस्थी ने पीड़ित परिवार से जमीन पर बैठकर बात की। दोनों अधिकारी पीड़ित परिवार से बात करने के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 03, 2020 14:52 IST
हाथरस केस: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राज्य के ACS (होम) और DGP, जमीन पर बैठकर सुनी पीड़ा
Image Source : ANI हाथरस केस: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राज्य के ACS (होम) और DGP, जमीन पर बैठकर सुनी पीड़ा

हाथरस: अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक (DGP) एचसी अवस्थी शनिवार को हाथरस पहुंचे। यहां उन्होंने हाथरस में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की। अवनीश अवस्थी और एचसी अवस्थी ने पीड़ित परिवार से जमीन पर बैठकर बात की। दोनों अधिकारी पीड़ित परिवार से बात करने के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपेंगे।

इस मुलाकात से पहले इंडिया टीवी से बात करते हुए मृतका के पिता ने कहा, "उन लोगों (पुलिस) ने न तो हमारी बेटी को हमें दिखाया, न हमें अंतिम संस्कार में बुलाया।" मृतका के पिता ने कहा, "उन्होंने (पुलिस) पता नहीं क्या किया है, यह तो यही लोग जानें। हमें हिंदू रीति रिवाजों के हिसाब से अंतिम संस्कार भी नहीं करने दिया। हमें कम से कम यह तो पता चले कि हमारी बेटी का ही शव जलाया है या किसी और का। यह तो हमें कुछ पता ही नहीं है।"

उन्होंने कहा, "मेरी बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए। पहले उसके साथ दरिंदगी हुई और फिर हमें उसका चेहरा तक नहीं देखने दिया।" वहीं, पीड़िता के भाई ने कहा कि प्रशासन लगातार उन्हें धमका रहा था। भाई ने डीएम और एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की। पीड़िता के भाई ने बताया कि जब डीएम साहब परिवार से मिलने पहुंचे तो परिवार ने शव न देख पाने की शिकायत की। इस पर डीएम साहब ने बोला कि आप लोग पोस्टमार्टम का मतलब जानते भी हो क्या। पोस्टमार्टम के बाद शव इस तरह क्षत विक्षत हो जाता है कि आप उसे देखकर 4 दिन तक खाना न खा पाते। 

उसने कहा कि हमें 20 दिन खाना न खाना स्वीकार था ​लेकिन बहन को न देख पाना गलत था। भाई ने कहा कि हिंदू रीतिरिवाज में घी डालकर शव जलाते हैं, लेकिन प्रशासन ने पेट्रोल डालकर शव जला दिया। अधिकारियों ने पिता पर दबाव डालकर उनसे मुआवजे पर हस्ताक्षर करा लिए। पूरे गांव में पुलिस का डेरा था। हम बेहद घबराए हुए थे। पुलिस वालों ने कहा कि हम डीएम साहब के आर्डर का पालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे गांव में 150 से ज्यादा पुलिस वाले मौजूद हैं।

गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित रूप से बलात्कार किया गया था। वारदात के दौरान गला दबाए जाने से उसकी जबान भी कट गई थी। लड़की को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां गत मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement