Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. योगी सरकार ने 23 दिन में दी अच्छे दिन की सौगात: भाजपा

योगी सरकार ने 23 दिन में दी अच्छे दिन की सौगात: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने 23 दिनों के कार्यकाल में ही जनता को अच्छे दिनों का अहसास करवा दिया है।

IANS
Published on: April 11, 2017 9:23 IST
Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : PTI Yogi Adityanath

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने 23 दिनों के कार्यकाल में ही जनता को अच्छे दिनों का अहसास करवा दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सोमवार को कहा कि योगी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी, अवैध बूचड़खानों पर रोक, नकल माफियाओं पर नकेल, एंटी रोमियो दल का गठन और विद्युत तारों से होने वाली फसलों के नुकसान पर 7 दिन के अंदर मुआवजा और जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे और गांव में 18 घंटे विद्युत उपलब्ध कराने जैसे करीब 60 जनहित के फैसले लेकर मात्र 23 दिन में ही उत्तर प्रदेश की जनता को अच्छे दिन की सौगात दे दी है।

ये भी पढ़ें

एक भारतीय जासूस जो बन गया था पाकिस्तानी सेना में मेजर

ना'पाक' साजिश...कुलभूषण को ईरान से अगवा कर बताया जासूस
आजम खान के खिलाफ वारंट जारी, IPS के लिए कहे अभद्र शब्द
राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं, 2019 में कांग्रेस को मिलेगी 20 सीट: विश्वजीत

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सीमांत एवं छोटे किसानों के हित में उनके फसली ऋण को माफ करने का ऐतिहासिक निर्णय पहली ही कैबिनेट में करके योगी सरकार ने पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र के वायदे को पूरा किया। सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर शपथ लेते ही रोक लगाई। शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की जर्जर सड़कों को 16 जून तक गढ्ढा मुक्त करने का निर्देश देकर योगी सरकार ने विकास के प्रति अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने गेहूं खरीद की सीमा 40 मीट्रिक टन से 80 मीट्रिक टन कर दी है। वर्तमान सरकार जनता के हित में फैसले ले रही है। बसपा कार्यकाल में चीनी मिलों की बिक्री में हुए हजारों करोड़ के घोटालों तथा किसानों के साथ हुए छल के खिलाफ मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए जांच के आदेश ने किसानों के भरोसे को पक्का करने का काम किया है। शुक्ल ने कहा कि योगी सरकार के पारदर्शी निर्णयों से प्रदेश की जनता का विश्वास मजबूत हुआ कि आने वाले दिनों में प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर देश के उत्तम प्रदेश की श्रेणी में खड़ा होगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement