उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निकट उन्नाव जिले में भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक नवविवाहिता भी शामिल है। घटना उन्नाव जिले के बिहार की है। यहां शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन गड्ढे में पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल हो गए है। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम कानपुर-रायबरेली राजमार्ग पर बिहार थाना इलाके के आकमपुर गांव में यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि वाहन चालक मवेशियों से बचाने का प्रयास करने के क्रम में नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में रायबरेली जिले के खीरो क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी बुद्धि लाल की 18 वर्षीय पुत्री माधुरी भी शामिल है। माधुरी का विवाह सरेनी थाना क्षेत्र के उसुरू गांव निवासी धर्मेंद्र के साथ गत 26 जून को विवाह हुआ था।
शनिवार को माधुरी के परिजन शादी के बाद पहली बार उसे चौथे दिन विदा कराने गए थे। उनके वाहन के आकमपुर इलाके के पास पहुंचने पर अचानक कुछ मवेशी सामने आ गए, जिसकी वजह से उनका वाहन अनियंत्रित कर गड्ढे में जा पलटा। इस हादसे में कार में सवार नवविवाहिता माधुरी, उसके पिता बुद्धिलाल (60), फूफा हीरालाल (52) और चाचा गंगाराम (50) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सात अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई।