Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सहारनपुर में 24 घंटे में 39 कोरोना पॉजिटिव, जमात से जुड़े हैं सभी संक्रमित

सहारनपुर में 24 घंटे में 39 कोरोना पॉजिटिव, जमात से जुड़े हैं सभी संक्रमित

सहारनपुर में पिछले 24 घण्टों में 39 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। ।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 23, 2020 15:38 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) प्रतीकात्मक तस्वीर

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में पिछले 24 घण्टों में 39 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। । असम और मेघालय के रहने वाले इन जमातियों को देवबंद की विभिन्न मस्जिदों में ठहराया गया था। अबतक जिले में कोरोना वायरस के कुल 127 केस सामने आए हैं, जिनमें 126 लोग जमात से जुड़े हुए हैं।

कानपुर में कोरोना वायरस के 12 नए मामले, कुल संख्या 91 

कानपुर में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आने के बाद शहर में इसके मामलों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 91 हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि नये मामले कर्नलगंज, कुली बाजार, किदवई नगर के हैं । ये सभी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में शामिल हैं। 

शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को कुली बाजार में जिस 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, उसे भी कोविड-19 था और यही उसकी मौत का कारण बना । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना वायरस से तीन लोगों की जान जा चुकी है। (इनपुट-भाषा) 

 

Latest Uttar Pradesh News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement