Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखनऊ: सीएम हेल्पलाइन में गंभीर लापरवाही, 75 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, सरकार ने कंपनी से पूछे 3 सवाल

लखनऊ: सीएम हेल्पलाइन में गंभीर लापरवाही, 75 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, सरकार ने कंपनी से पूछे 3 सवाल

उत्तर प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन 1076 से जुड़ी कंपनी में कोरोना संकट के दौर में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 16, 2020 10:44 am IST, Updated : Jun 16, 2020 10:44 am IST
CM Helpline- India TV Hindi
Image Source : FILE CM Helpline

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकारी तंत्र भी इसी से प्रभावित होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन 1076 से जुड़ी कंपनी में कोरोना संकट के दौर में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 का काम सुरवीन बीपीओ सर्विस प्रा. लि. देखती है। इस कंपनी के 75 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट सामने आई है। सरकार ने अब कंपनी को नोटिस जारी कर 3 सवाल पूछे हैं। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क के लिए शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन का काम सुरवीन बीपीओ सर्विस प्रा. लि. देखती है। लेकिन पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने कोरोना संकट में घोर लापरवाही की। जहां कर्मचारियों का आफिस आना मना था वहीं कंपनी ने सभी कर्मचारियों को बुलाया। यहां हालत इतनी खराब है कि अब तक कंपनी के 75 से अधिक कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। कम्पनी पर लॉकडाउन के गाइडलाइन को दरकिनार करने का आरोप है।

इस बीच सीएमओ कार्यालय ने कंपनी को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सीएमओ ने तीन प्रमुख बातें पूछी हैं। 

  • 1- क्या दफ्तर में सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग किया गया अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह लापरवाही क्यों बरती गई?
  • 2- एक ही समय में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को दफ्तर में क्यों बुलाया गया?
  • 3- कंपनी ने कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया?

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement