Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में 24 घंटे के अंदर 5 ने दी जान, कहीं घरेलू विवाद तो कहीं मानसिक तनाव बना कारण

नोएडा में 24 घंटे के अंदर 5 ने दी जान, कहीं घरेलू विवाद तो कहीं मानसिक तनाव बना कारण

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाक्रमों में 5 लोगों ने कथित रूप से मानसिक तनाव और घरेलू विवाद के चलते अपनी जान दे दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 01, 2020 17:07 IST
Suicide, Noida Suicide, Suicide Incidents, Depression Suicide
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL नोएडा में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाक्रमों में 5 लोगों ने कथित रूप से मानसिक तनाव और घरेलू विवाद के चलते अपनी जान दे दी।  

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाक्रमों में 5 लोगों ने कथित रूप से मानसिक तनाव और घरेलू विवाद के चलते अपनी जान दे दी। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले प्रवीण (28 वर्ष) पुत्र यशवंत ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक मूल रूप से गांव पचपोखरी पोस्ट कुशियारा थाना हैदर नगर जिला पलामू झारखंड का रहने वाला था।

अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के ढूंढेगा गांव में रहने वाले बबलू (32) ने शराब पीने के बाद पत्नी से हुए विवाद के बाद बीती रात स्वयं को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के चक शाहबेरी में रहने वाले विजय कुमार शर्मा ने मानसिक तनाव के चलते 28 अगस्त को जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उसे नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास हरचंद नामक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने बताया कि मानसिक तनाव के चलते वह ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना फेज 3 क्षेत्र के छिसारसी कॉलोनी में रहने वाले 16 वर्षीय युवक ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement