मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ जारी एक अभियान के तहत कम से कम 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों की निर्माण इकाइयों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के अनुसार अभियान सोमवार को चलाया गया और भारी मात्रा में देसी हथियार जब्त किए गए।
शहर के पुलिस अधीक्षक ओमबिर सिंह ने बताया कि जिले के खतौली शहर में पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर कुछ हथियार जब्त किए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुढाना थानाक्षेत्र के जोला गांव में एक अवैध हथियार निर्माण इकाई का पता चला और वहां से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए। इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।