Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. वाराणसी में बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 5 गंभीर रूप से घायल

वाराणसी में बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 5 गंभीर रूप से घायल

जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही मामूली रूप से घायल लोगों के रहने व खाने का इंतजाम किया जा रहा है। उन्हें कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Reported by: IANS
Published on: August 18, 2018 14:38 IST
वाराणसी में बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 5 गंभीर रूप से घायल- India TV Hindi
वाराणसी में बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 5 गंभीर रूप से घायल

लखनऊ/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार देर रात एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को एम्बुलेंस से पं. दीनदयाल और कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल भेजा गया। पांच लोगों को गंभीर और 35 को मामूली चोटें आई हैं। घायलों का हाल जानने जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी भी अस्पताल पहुंचे।

जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही मामूली रूप से घायल लोगों के रहने व खाने का इंतजाम किया जा रहा है। उन्हें कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, नेपाल के सुनसरी जिले के 46 लोग 12 दिनों के लिए भारत भ्रमण पर निकले थे। वे बोधगया से होकर काशी आ रहे थे। रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार बस मकबूल आलम रोड पर जिला जेल के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार खजूरी निवासी राशिद व शहनवाज और नेपाल के बसी निवासी दीप नारायण, वारिस और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement