Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लॉकडाउन में ऊंची कीमत पर बेच रहे थे शराब और गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लॉकडाउन में ऊंची कीमत पर बेच रहे थे शराब और गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर नोएडा पुलिस ने 2 थाना क्षेत्रों से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Bhasha
Updated on: April 17, 2020 15:18 IST
Lockdown Liquor, Lockdown Ganja, Lockdown Liquor Arrested, Lockdown Ganja Arrested- India TV Hindi
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग बंद लागू होने के दौरान ऊंचे दामों पर गांजा बेच रहे थे। PTI Representational

नोएडा: कोरोना वायरस को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर नोएडा पुलिस ने 2 थाना क्षेत्रों से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब तथा गांजा बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर सर्फाबाद गांव के पास से नेपाल उर्फ बॉबी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से 48 पव्वा हरियाणा मार्का शराब मिली है।

पुलिस ने आरोपी से बरामद किया 500 ग्राम गांजा

उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति बंद लागू होने के दौरान अवैध रूप से शराब बेच रहा था। डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने होशियारपुर गांव के पास से सुशील और मंगल नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग बंद लागू होने के दौरान ऊंचे दामों पर गांजा बेच रहे थे। डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गुरुवार रात को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 37 के पास से गौरव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक पेटी हरियाणा मार्का शराब मिली है।

एक अन्य आरोपी से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह व्यक्ति बंद लागू होने के दौरान शराब की दुकानें बंद होने की वजह से तस्करी की शराब ऊंचे दाम पर बेच रहा था। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार व्यक्ति हरियाणा से शराब लेकर नोएडा कैसे आया। इस बीच थाना रबूपुरा पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना रबूपुरा पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement