Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गाजियाबाद: इंदिरापुरम से छुड़ाई गई 28 नेपाली लड़कियां, तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद: इंदिरापुरम से छुड़ाई गई 28 नेपाली लड़कियां, तीन आरोपी गिरफ्तार

इन 28 लड़िकयों को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पिछले 3 माह से 2 फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया था।

Edited by: India TV News Desk
Published on: October 23, 2018 19:58 IST
28 women trafficked from Nepal rescued from Indirapuram...- India TV Hindi
28 women trafficked from Nepal rescued from Indirapuram flats

गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थानाक्षेत्र की एक सोसाइटी से 28 नेपाली लड़कियों के बरामद होने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ करके कुछ अहम जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। पीड़िताओं को पिछले 3 माह से 2 फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि इस मामले में केदारनाथ, रोमियो व ज्ञानेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि तस्करों का एक साथी, अनिल नेपाली, दुबई से युवक व युवतियों की डिमांड नेपाल में रह रहे गणेश को भेजता था। इसके बाद वह डिमांड के आधार पर लड़कियों को तैयार करके नेपाल से भारत में पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास भेजते थे और फिर यहां से उन्हें दूसरे देशों में भेज दिया जाता था।

पुलिस के अनुसार इससे पहले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी लेकिन उन्हें दोषी नहीं पाया गया। इसके चलते दोनों को छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल सभी नेपाली युवतियों की काउंसलिंग की जा रही है जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके कुछ अहम सुराग जुटा रही है। पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement