लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षकों सहित 22 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वाराणसी को एसपी साइबर अपराध के रूप में लखनऊ भेजा गया है। एसपी सोनभद्र प्रभाकर चौधरी को वाराणसी का नया एसएसपी बनाया गया है।
एसपी श्रावस्ती आशीष श्रीवास्तव सोनभद्र के नए एसपी होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह अनूप कुमार सिंह की जगह लेंगे। अनूप सिंह एएसपी साइबर क्राइम थे। एसपी (अलीगढ़ ग्रामीण) मणिलाल पाटीदार को पुलिस अधीक्षक के रूप में महोबा भेजा गया है।
इसी तरह, एएसपी बरेली (शहर) अभिनंदन को एसपी के रूप में कौशांबी भेजा गया है, एएसपी आगरा (शहर) को अब एसपी फतेहपुर और एएसपी कानपुर सिटी (पश्चिम) संजीव सुमन को एसपी हापुड़ बनाया गया है, जो यशवीर सिंह का स्थान लेंगे। यशवीर सिंह को एसडीआरएफ का कमांडेंट बनाया गया है।