लखनऊ। लखनऊ के कैन्ट में खड़ी कार में सोमवार को दो डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है। दोनों को गोली लगी है। कार की फ्रन्ट सीट पर एक महिला और एक पुरुष की डेड बॉडी मिली है। पुलिस का कहना है कि बनिया चौराहे के पास खड़ी एक कार (UP 32 CZ 5818) में एक पुरुष (45 वर्ष) व 01 महिला (40 वर्ष) मृत पाए गए। प्रथम दृष्टया प्रकरण लाइसेंसी रिवाल्वर से सुसाइड का लग रहा है। घटना स्थल पर फील्ड यूनिट द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।